ज़िन्दगी जब बेवफाई करती है
अक्सर दिल में बस एक ख्वाहिश जगती है
कह नहीं सकते खुल के हर बात किसी से
इसलिए हरपल ज़रूरत एक दोस्त की रहती है
मिट जाते है हर ग़म दिलो से
जब हर बात एक दोस्त को बताते है
होती चाहे कितनी भी परेशानियां क्यों ना
हर परेशानियों से लडने की हिम्मत दे जाते है
ज़िन्दगी में जब भी खुशियों के पल मिलते है
बहुत से लोग आपके अपने बन जाते है
रह जाती है भीड़ के बाद भी अकेलेपन का एहसास
इसलिए ज़रूरत बस एक दोस्त की रहती है
True’ ! bt aj kl k generation m koi acha dost jldi nhi milty…😟💔
Mil jayenge
Bht pyara💛💛
Thank you